NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 6 - Rakt Or Humara Sharir
Chapter 6 - Rakt Or Humara Sharir Exercise प्रश्न-अभ्यास
रक्त के बहाव को रोकने लिए उस स्थान पर कसकर साफ़ कपड़ा बाँध देना चाहिए, क्योंकि दबाव पड़ने पर रक्त का बहना कम हो जाता है, जो उस व्यक्ति के लिए बड़ा लाभप्रद सिद्ध होता है फिर जल्दी ही हमें उस व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।
'भानुमती का पिटारा' हिन्दी में एक लोकोक्ति है जिसका अर्थ है एक पिटारे में कई तरह की वस्तुएँ। खून को 'भानुमती का पिटारा' कहा जाता है क्योंकि यदि सूक्ष्मदर्शी से खून की एक बूँद को जाँचा जाए तो उसमें लाखों की संख्या में लाल रक्त कण मौजूद मिलेंगे जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। इसके अलावा कुछ कण सफ़ेद तथा कुछ रंगहीन होते हैं। तरल भाग प्लाज्मा होता है रंगहीन कण प्लाज्मा में तैरते रहते हैं। इन्हीं विविधताओं के कारण खून को भानुमती का पिटारा कहा जाता है।
एनीमिया से बचने के लिए हमें पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। हमें अपने भोजन में उचित मात्रा में हरी सब्जियाँ, फल, दूध, अंडें व गोश्त खाना चाहिए ताकि हमारे शरीर को प्रोटीन, लौह-तत्व और विटामिन मिलते रहे जिससे हमारे शरीर में रक्त की कमी न हो।
पेट में कीड़े दूषित पानी और दूषित खाद्य पदार्थों के कारण होते हैं।
इनसे बचने के लिए हमें सफाई से बने खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। भोजन करने से पहले हमें अच्छी तरह से हाथ धो लेना चाहिए एवं साफ़ जल ही पीना चाहिए। कुछ कीड़ों के लार्वे जमीन की ऊपरी सतह पर भी होते हैं इसलिए नंगे पैर इधर-उधर नहीं घूमना चाहिए, शौचालय का इस्तेमाल करने के पश्चात साबुन से भली-भांति हाथ-पैर धोने चाहिए। इस प्रकार के कुछ सफाई संबन्धित उपाय करने से हम पेट के कीड़ों से बीमार होने से बच सकते हैं।
रक्त के सफ़ेद कणों को 'वीर सिपाही' कहा गया है क्योंकि यह रोगों के कीटाणुओं को शरीर में घुसने नहीं देते, जहाँ तक संभव हो सके रोगी कीटाणु की कार्य क्षमता को शिथिल कर उनसे डटकर मुकाबला करते हैं। इस प्रकार वे बहुत से रोगों से हमारी रक्षा करते हैं।
ब्लड-बैंक में दान किये गए रक्त को आपातकालीन स्थिति के लिए सुरक्षित रखा जाता है। किसी भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़े तो उसके लिए किसी भी रक्त-समूह का रक्त ब्लड-बैंक से लिया जा सकता है। इससे मरीज़ की जान बच सकती है।
साँस लेने पर शुद्ध वायु से जो ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उसे हर हिस्से में लाल रक्त कण पहुँचाते हैं।
रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए लोहा खनिज की आवश्यकता पड़ती है।
बिम्बाणु (प्लेटलैट कण) की कमी डेंगू बीमारी में पाई जाती है।
Chapter 6 - Rakt Or Humara Sharir Exercise भाषा की बात
1.सीता के विवाह की बात बनते-बनते बिगड़ गई।
2.मैं ताजमहल पहुँचते-पहुँचते रह गया।
3.वह लाल साड़ी लेते-लेते रह गई।
4.सुबह से घर की सफाई करते-करते थक गई।
1.यह मशीन ठीक-ठीक काम करती है।
2.रीता यह घड़ी-घड़ी का रोना ठीक बात नहीं है।
3.यहाँ पर आपको कहीं-कहीं पर ही दुकानें नज़र आएँगी।
4.आजकल घर-घर में अपहरणकर्ताओं की चर्चा है।
5.माँ जल्दी बताओ बाज़ार से क्या-क्या लाना है।
1.मेरी नानी का संदूक तो भानुमती का पिटारा है।
2.आधी रात को दरवाजे पर दस्तक से परिवार के सारे लोग घबरा उठे।
3.लुटेरों ने गाँव पर आधी रात को धावा बोल दिया।
4.महँगाई के राक्षस ने हमारे देश में घर कर रखा है।
5.मंगल अभियान की सफलता के लिए प्रधानमंत्री ने सभी वैज्ञानिकों की पीठ ठोकी।
Kindly Sign up for a personalised experience
- Ask Study Doubts
- Sample Papers
- Past Year Papers
- Textbook Solutions
Sign Up
Verify mobile number
Enter the OTP sent to your number
Change