Request a call back

Join NOW to get access to exclusive study material for best results

Class 6 NCERT Solutions Hindi Chapter 1: Vah Chidiya Jo

Vah Chidiya Jo Exercise प्रश्न-अभ्यास

Solution 1

मैं इस कविता को 'नीले पंखोंवाली चिड़िया' शीर्षक दूँगी।

Solution 2

चिड़िया को खेतों में लगे जौ-बाजरे की फलियों से, जंगल से और जिस नदी से वह ठंडा और मीठे पानी पीती है उससे प्यार है। 

Solution 3 - क

इस पंक्ति का आशय यह है कि चिड़िया खुश होकर गाने लगती है। उसके गाने में माधुर्य है। ऐसा लगता है जैसे उसने जैसे वातावरण में रस उंडेल कर उसे रसमय कर दिया है। 

Solution 3 - ख

इस पंक्ति का आशय है कि चिड़िया ऐसे ही नदी से जल-कण लेकर अपनी प्यास नहीं बुझाती। वह पहले उफनती हुई नदी का मन टटोलती है और उसकी इच्छा का भी ध्यान रखती है। अंत में अपनी कार्य कुशलता से जल के बीच स्थित मोती को ढूँढ लेती है। 

Solution 4

मैना - हल्के काले रंग की होती है। 

कौआ - काले रंग का होता है। इसके पंख कहीं-कहीं गहरे व कहीं-कहीं हल्के काले होते है। 

बतख - बतख की चोंच व पाँव हल्के पीले रंग के होते हैं व पूरा शरीर सफ़ेद पंखों से ढका होता है। 

कबूतर - कबूतर सलेटी रंग का होता है। उसकी आँखे लाल व पाव गुलाबी रंग के होते हैं। उसकी गर्दन पर हल्का काला व सतरंगी रंग की झलक देखने मिलती है। 

Solution 5

वह चिड़िया जो गाती - 

मुझे उड़ना बेशुमार है 

देखना हर एक गाँव है 

बनाने मित्र हजार है 

मुझे जीवन से बहुत प्यार है। 

Vah Chidiya Jo Exercise भाषा की बात

Solution 1

मनोहर  मोरों वाला बाग

 

हरे-भरे  पेडों वाला घर

 

गुलाबी फूलों वाली क्यारी

 

सफ़ेद खादी वाला कुर्ता

 

बिलख-बिलखकर रोने वाला बच्चा

 

बड़ी मूँछों वाला आदमी

 

Solution 2

(क) सोनाली जल्दी-जल्दी  मुँह में लड्डू ठूँसने लगी ।

 

(ख)गेंद लुढ़कती हुई झाड़ियों में चली गई ।

 

(ग)भूकंप के बाद जनजीवन धीरे- धीरे सामान्य होने लगा । 

 

(घ)कोई सफ़ेद-सी चीज धप्प से आँगन में गिरी ।

 

(ड)टॉमी फुर्ती से चोर पर झपटा ।

 

(च)तेजिंदर सहमकर कोने में बैठ गया ।

 

(छ)आज अचानक ठंड बढ़ गई है ।