Request a call back

Join NOW to get access to exclusive study material for best results

ICSE Class 9 Answered

आपके विद्यालय में पर्यावरण दिवस (Environment Day) मनाया गया। इसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए कि इस दिन आपने अपने घर में कौन-कौन से पौधे लगाए तथा उनकी रक्षा के लिए क्या प्रण किया।  (in 250 words)
Asked by joshyxinfy | 15 Jun, 2020, 05:35: PM
answered-by-expert Expert Answer

विद्यार्थियों को रचना लेखन से जुड़े विषय उनकी अभिव्यक्ति की क्षमता को परखने के लिए दिए जाते हैं। अत: इस प्रकार के विषयों को छात्रों को स्वयं करने का प्रयास करना चाहिए। फिर भी हम आपको निराश न करते हुए उदाहरणस्वरुप एक पत्र दे रहे हैं

कृपया उसे आधार बनाकर अपना पत्र लिखने का प्रयास करें-

मणि पैलेस

अमरावती

दिनाँक- 7 जुलाई 20xx

प्रिय मित्र सौरभ,

कैसे हो मित्र? विद्यालय की छुट्टियाँ समाप्त हो गई होगी? यहाँ पर भी हमारा विद्यालय शुरू हो चुका है। मैंने तुम्हें एक विशेष कारण से यह पत्र लिखा है जैसे कि तुम्हें पता ही है 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। हमारे विद्यालय में पहले कार्यक्रम की शुरुवात हम इसी दिन से शुरुवात करते हैं।

इस वर्ष भी हमारे दिद्यालय ने इस कार्यक्रम को बड़ी ही सफलता से पूरा किया। हर वर्ष की तरह हमारे विद्यालय के मुख्याध्यापक और शिक्षक मिलकर वृक्षारोपण के स्थान का चुनाव करते हैं और फिर वहाँ जाकर वृक्षों को लगाने का कार्य करते हैं। इस वर्ष भी करीब 500 नीम के पौधे हमने लगाए। वृक्षारोपण करके हम सब को बहुत खुशी मिली।

मित्र मैंने तो अपने घर में भी अपने माता के साथ मिलकर पर्यावरण दिवस मनाया। मैंने अपनी माँ के साथ मिलकर घर के आँगन में खाली पड़ी जगह पर एक गुड़हल का पौधा लगाया और उसकी देखभाल का संकल्प भी लिया। उस दिन से ये पौधा मेरी जिम्मेदारी है। मैं रोज विद्यालय जाने से पूर्व उसे पानी देता हूँ और विद्यालय से आने के बाद कुछ समय उसके साथ भी भी बिताता हूँ। सच में मित्र मुझे इस कार्य में इतना आनंद आ रहा है कि उसे मैं बयान नहीं कर सकता।

मेरी तो तुम्हें भी सलाह है कि तुम भी कुछ ऐसा ही करो। तुम्हें भी इस कार्य से प्रसन्नता और गर्व का अनुभव होगा।

शेष फिर मिलने पर

तुम्हारा मित्र

अंकित

 

 

Answered by Beena Thapliyal | 16 Jun, 2020, 10:51: AM

Concept Videos

Get Latest Study Material for Academic year 24-25 Click here
×