Request a call back

Join NOW to get access to exclusive study material for best results

Class 6 RACHNA KAUSHAL Solutions Vyakran Chapter 2 - Letter Writing

Letter Writing Exercise प्रश्न-अभ्यास

Solution 1

केंद्रीय विद्यालय छात्रावास 

राजौरी गार्डन 

नई दिल्ली 

दिनाँक : 03 फरवरी 20XX

 

प्रिय मित्र अनुज 

सप्रेम नमस्ते 

 अभी-अभी तुम्हारा पत्र मिलाविद्यालय में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह पढ़कर मन खुशी से झूम उठाइस अवसर पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करोमेरी र्इश्वर से प्रार्थना है कि तुम भविष्य में ऐसी ही सफलताएँ प्राप्त करते रहो 

 तुम्हारे माता पिता को मेरी ओर से सादर प्रणाम तथा छोटी बहन हीना को प्यार 

तुम्हारा मित्र 

अमर 

Solution 2

कमरा नं 221

छात्रावास 

दिल्ली पब्लिक स्कूल

नर्इ दिल्ली - 110 022

दिनाँक : 3 मार्च 2013

पूज्य पिता जी,

सादर प्रणाम 

आपका पत्र प्राप्त हुआ सभी की कुशलता जानकर प्रसन्नता हुर्इमैं मन लगाकर पढ़ार्इ कर रहा हूँअर्धवार्षिक परीक्षा में मुझे 90 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ हैमैं वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करना चाहता हूँमुझे कुछ सहायक पुस्तकों की आवश्यकता है तथा अगले महीने शुल्क भी जमा करना हैइस सबके लिए मुझे 3000 रुपये की आवश्यकता हैआप कृपया उक्त राशि भिजवा देंमैं पढ़ार्इ के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखता हूँदीदीमाताजी को प्रणामशेष

कुशल

आपका पुत्र,

अभिषेक  

Solution 3

सरला निवास

रामनगर 

पुणे 

दिनाँक - 26 दिसंबर 200

 

प्रिय मित्र सूरज,

मुझे तुम्हारा भेजा गया उपहार 'ईदगाह' कहानी की पुस्तक बहुत पसंद आईमुझे इतना बढ़िया उपहार भेंट करने के लिए मैं दिल से तुम्हें धन्यवाद देता हूँ मैं हमेशा इस उपहार को सभाँलकर रखूँगा जिससे वह मुझे तुम्हारी याद दिलाता रहेगा अगली बार मेरे जन्मदिन पर स्वयं आने का प्रयत्न करना

तुम्हारे माता-पिता को मेरा सादर प्रणाम तथा छोटी अनुष्का को ढेर सारा प्यार

तुम्हारा परम मित्र

सुकेश 

Solution 4

सेवा में, 

कक्षा-अध्यापिका 

आदर्श शिशु विहार

जयपुर 

दिनाँक : 1 मार्च 200 

विषय : कक्षा-अध्यापिका से क्षमा माँगते हेतु पत्र

महोदया 

मुझसे भूलवश कक्षा की खिड़की का शीशा टूट गया हैकृपया क्षमा करेंमैं अपने मित्रों के साथ कक्षा में गेंद खेल रहा थागेंद अचानक शीशे पर जा लगी जिससे शीशा टूट गयामुझे कक्षा में नहीं खेलना चाहिए थामैं भविष्य में ऐसा नहीं करूँगामैं अपनी भूल स्वीकार करता हूँ

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मुझे क्षमा कर देंगी

आपका आज्ञाकारी छात्र

सौरभ गुप्ता

कक्षा - छठी

Solution 5

सेवा में, 

नगर-पालिका अधिकारी

लखनऊ 

विषय : गंदगी की ओर ध्यान दिलाने हेतु पत्र

महोदय 

सविनय निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह से हमारे मोहल्ले में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नहीं आई है, जिसके कारण सर्वत्र कूड़े के ढेर फैले हुए हैं भयंकर गंदगी चारों ओर फैली हुई है ओर दुर्गन्ध के मारे साँस लेना भी दूभर होगया है, साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है बरसात के कारण तो स्थिति और भी बुरी हो गई है सारा कूड़ा सड़क तक फ़ैल चूका है

अतः आपसे निवेदन है कि जितनी जल्दी हो सके हमें इस गंदगी से छुटकारा दिलाएँ

धन्यवाद 

भवदीय 

अमन वर्मा 

12/2 गाँधी नगर

लखनऊ 

दिनाँक : 1 फरवरी, 20XX 

Get Latest Study Material for Academic year 24-25 Click here
×