Request a call back

Join NOW to get access to exclusive study material for best results

Class 6 RACHNA KAUSHAL Solutions Vyakran Chapter 1 - Paragraph Writing

Paragraph Writing Exercise प्रश्न-अभ्यास

Solution 1

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज में रहने के कारण वह अच्छे-बुरे सभी प्रकार के लोगों के संपर्क में आता है। अच्छे लोगों के साथ उठने-बैठने से मनुष्य में अच्छे गुण तथा बुरे लोगों के साथ रहने से बुरे गुण आते हैं। इस प्रकार मनुष्य पर संगति का प्रभाव पड़ता है। शराब बेचने वाले के कलश में यदि दूध भी हो तो लोग उसे शराब ही समझते हैं। मनुष्य जैसे लोगों के साथ बैठता है, वैसा ही प्रभाव ग्रहण करता है। दुर्जन और साधु के घर पले तोते संगति के महत्त्व को स्पष्ट कर देते हैं। साधु के घर पला तोता राम-राम तथा भजन बोलता है, जबकि दुर्जन के घर पला तोता सदा गालियाँ ही देता रहता था। सत्संग के बिना मनुष्य को विवेक प्राप्त नहीं होता। जिस मनुष्य में विवेक नहीं, उसमें और पशु में कोर्इ अंतर दिखार्इ नहीं देता। अत: मनुष्य को कुसंगति से दूर रहने तथा सत्संगति प्राप्त करते रहना चाहिए।

Solution 2

समय निरंतर प्रवाहित जलधारा के समान है जो आगे ही बढ़ता है बिना किसी की प्रतीक्षा या विश्राम केजो व्यक्ति समय के साथ आगे बढ़ सकता है, वही जीवन में सफल होता हैसमय का सदुपयोग ही व्यक्ति को विकास के मार्ग पर अग्रसर करता हैसमय के महत्त्व को समझने वाला जीने की कला सीख लेता हैकिसी ने समय की तुलना धन से की हैवास्तव में समय, धन से भी कही अधिक मूल्यवान हैधन तो आता-जाता रहता है, किंतु गया हुआ समय कभी लौटकर नहीं आताजो समय की कद्र करता है, समय उसकी कद्र करता हैइतिहास में ऐसे अनेक उदाहरण है कि सही समय पर सही निर्णय लेने वाले व्यक्ति ही जीवन में सफल हुए हैंइसलिए मनुष्य अपने समय का विभाजन इस प्रकार करे कि उसके पास अध्ययन, व्यायाम, मनन, चिंतन आदि सभी कार्यों के लिए समय होसमय विभाजन कर उसका सदुपयोग करना सीख लें तो भविष्य सुविधाजनक और सुखमय हो जाता है 

Solution 3

सच्चा मित्र शिक्षक के समान होता हैजिस प्रकार शिक्षक अपने छात्रों को अच्छार्इ की ओर, सन्मार्ग की ओर ले जाता है, उसी प्रकार सच्चा मित्र भी पाप के गड्ढे में गिरने से, बुरार्इ की ओर जाने से रोकता हैसच्चा मित्र खज़ाने की तरह हैजिसे जीवन में सच्चा मित्र मिल गया, उसे समझो बहुत बड़ा खजाना मिल गयाकभी-कभी जीवन में ऐसे अवसर भी आते हैं जब मनुष्य निराश हो जाता है, जीवन के प्रति उसका मोह खत्म हो जाता हैऐसी अवस्था में सच्चा मित्र आशा की किरण बनकर, जीवन के प्रति आकर्षण पैदा करता हैमनुष्य के मन पर जितना प्रभाव मित्र का पड़ता है, उतना अन्य किसी का नहींजीवन में सच्चा मित्र मिलना सौभाग्य की बात है

Solution 4

संसार में अनेक सुंदर तथा ऐतिहासिक इमारतें हैं परंतु भारत का ताजमहल इन सबमें अनूठा हैभारत के उत्तर प्रदेश के आगरा नगर में यमुना नदी के तट पर स्थित ताजमहल अपने सौंदर्य के कारण विश्व प्रसिद्ध हैइसका सौंदय असंख्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैसन् 1631 में इसका निर्माण प्रसिद्ध कला प्रेमी मुगल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी प्रिय बेगम मुमताज की स्मृति में बनवाया थाकहते है कि बीस हजार मजदूरों ने दिन-रात काम करके लगभग बीस वर्षो में इसे बनाया थायह सफेद संगमरमर का बना हुआ हैइसके तीन ओर सुंदर बाग हैंइसका प्रवेश द्वार लाल पत्थर का बना है जिस पर पवित्र कुरान की आयतें खुदी हैंइसके चारों ओर मीनारें बनी हुर्इं हैंइसके नीचे मुमताजमहल और शाहजहाँ की कब्रें हैंपूर्णिमा की चाँदनी रात में इसकी सुंदरता दुगुनी होती हैताजमहल प्रेम की अमर यादगार है 

Solution 5

सुबह होते ही लोगों को समाचार पत्र की सुध हो जाती हैसमाचार-पत्र का हमारे दैनिक जीवन में अत्यंत महत्त्व हैइनमें देश-विदेश की घटनाओं, रोजगार, प्रचार, मनोरंजन, उद्घोषणाओं आदि की लिखित जानकारियाँ होती हैंकुछ ही पलों में हम इनके अध्ययन से अपने आस-पास की खबरों के साथ-साथ, देश-विदेश के अनेक प्रांतों में क्या हो रहा है घर बैठे जान जाते हैंहम इसके माध्यम से अपने संदेश, उद्घोषणाएँ, शिकायत आदि प्रचारित कर सरकार सहित आम जनता को सूचित कर सकते हैंइसके माध्यम से समाज में होने वाले आपराधिक कृत्यों, अपराधों आदि को रोकने में तथा जन-जागरण में मदद मिलती है

Get Latest Study Material for Academic year 24-25 Click here
×