Request a call back

Join NOW to get access to exclusive study material for best results

CBSE Class 8 Saaransh Lekhan Akbari Lota

CBSE Class 8 Textbook Solutions, Videos, Sample Papers & More

Akbari Lota Synopsis

सारांश

 

अकबरी लोटा लेखक अन्नपूर्णानन्द वर्मा की व्यंग्य रचना है। यह कहानी है बनारस में स्थित काशी के श्री लाला झाऊलाल और उनके ऐतिहासिक लोटे की।
लाला झाऊलाल काशी के ठठेरी बाज़ार में रह रहे एक खाते पीते और स्वाभिमानी व्यक्ति थे। अपने मकान के नीचे बने दुकानों से सौ रुपये मासिक किराया कमाते थे जो ज्यादातर उनके अच्छे खाने पीने और पहनने में खर्च हो जाते थे। एक दिन उनकी पत्नी ने ढाई सौ रुपये की माँग की। पत्नी के अचानक इतने रुपये माँगने पर लालाजी हैरान हो गए और उनका दिल बैठ गया। यह भाँपते हुए उनकी पत्नी ने अपने भाई से रुपये लेने की बात कही जो लालाजी को नागवार गुजरी और उन्होंने एक हफ्ते में पैसे देने का वायदा अपनी पत्नी से कर किया।


लोगों के बीच डींगें हांकने वाले लालाजी की स्वाभिमान पर आ बन पड़ा था पर रुपयों का इंतजाम चार दिनों में भी न हो सका। फिर वो पंडित बिलवासी मिश्र के पास गए और सब बताया। हालत ऐसे थे कि पंडित जी के पास भी उस समय रुपए नहीं था फिर भी उन्होंने कहा कि वो कैसे भी माँग जाँचकर लाने की कोशिश करेंगे और उनसे उनके मकान पर दूसरे दिन शाम को मिलेंगे।


दूसरे दिन शाम को लालाजी परेशान होकर छत पर टहल रहे थे और सोच रहे थे कि अगर रुपया नहीं मिला तो वो पत्नी को मुँह दिखने काबिल नहीं रहेंगे। इसी उधेड़बुन में उन्हें प्यास लग आई तो नौकर को पानी के लिए आवाज़ लगाई। उनकी पत्नी गिलास भूल गयीं और लोटे में पानी ले आईं। लोटा बदसूरत और आड़ा टेढ़ा था और लालाजी को बिलकुल पसंद न था पर पत्नी से उस बात पर बहस करके उसका नतीजा भुगतने का साहस न था। वो अपना गुस्सा दबाकर पानी पीने लगे। दो चार घूँट पिया ही था की लोटा उनकी हाथ से छूट गया और नीचे एक दूकान पर खड़े एक अंग्रेज की पैर पर गिरा। लालाजी के हाथ पाँव फूल गए और वो नीचे भागे। जब तक वे नीचे पहुँचे भीड़ उनकी आँगन में जमा हो गई थी और अंग्रेज गुस्से से लालाजी को अंग्रेजी में गाली देने लगा। इतने में पंडित बिलवासी जी आ गए और मौके का फायदा उठाते हुए एक चाल चली। भीड़ को बाहर का रास्ता दिखाकर अंग्रेज को विनम्रता से एक कुर्सी पर बैठाया और अंग्रेज के पूछने पर कि वो लालाजी को जानते हैं या नहीं उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया। पंडित जी ने लालाजी को पुलिस से पकड़वाने का सुझाव दिया और लालाजी से लोटा पचास रुपये में खुद खरीदने की बात कही। अंग्रेज के हैरान होने पर उन्होंने उस लोटे को ऐतिहासिक बताया और बताया की वह अकबरी लोटा है जिसकी तलाश दुनिया भर के म्यूजियम को है।


उन्होंने बताया की सोलहवीं शताब्दी में बादशाह हुमायू शेरशाह से हारने के बाद रेगिस्तान में मारा मारा फिर रहा था तब एक ब्राह्मण ने इसी लोटे से पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझायी थी। अकबर ने ब्राह्मण का पता लगाकर उसे दस सोने के लोटे दिए और यह लोटा उनसे ले लिया। यह लोटा उन्हें बहुत प्यारा था इसलिए इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा। बाद में वह लोटा गायब हो गया और पता नहीं कैसे लालाजी के पास आया।


अंग्रेज पुरानी चीजों को संग्रह करने का शौक़ीन था और अपने एक अंग्रेज पड़ोसी के संग्रह को देख कर और उसकी डींगों से परेशान था। उसने उस लोटे को सौ रुपये में खरीदने की बात कही जिसपर पंडित जी ने एतराज जताया और उनके बीच लोटे के लिए बोली लगने लगी। जब पंडित जी ने ढाई सौ रुपये रखकर ताव दिखाया। अंग्रेज ने जोश में आते हुए पाँच सौ रुपये देने की बात कही जिसपे पंडित जी कुछ न बोल सके और दुखी मन से अपने ढाई सौ रुपये उठा लिए। तब अंग्रेज ने अपने पड़ोसी मेजर डगलस के जहांगीरी अंडे के बारे में बताया जो की दरअसल इसी तरह की ठगी से दिल्ली में एक मुसलमान ने उसे बेचा था। अंग्रेज के जाने के बाद लालाजी की खुशी का ठिकाना न था।


पंडित जी जब अपने घर गए तब उन्हें नींद नहीं आ रही थी। फिर उन्होंने अपनी सोई पत्नी के गले की चैन से सन्दूक की चाभी निकाली और वापस ढाई सौ रुपये रख दिए जो उन्होंने इसी तरह चोरी छुपे निकाले थे लालाजी को देने लिए। अब पैसे वापस होने पर उन्हें चैन की नींद आई।

Get Latest Study Material for Academic year 24-25 Click here
×